Jharkhand Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण के चुनाव में 11 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द, नाम वापसी से पहले 57 प्रत्याशी मैदान में

image source:social media

Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे (देश के पांचवें) चरण की तीन सीटों पर दाखिल नामांकन पत्रों की शनिवार को स्क्रूटनी हुई. इसमें  झारखंड की तीन संसदीय सीटों के लिए दाखिल 68 नामांकन पत्रों में से 11 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चतरा में सबसे अधिक 8 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं, जबकि कोडरमा में एक और हजारीबाग में दो नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज किए गए हैं.

नामांकन रद्द होने के बाद चतरा में कुल 23 तथा हजारीबाग तथा कोडरमा में 17-17 उम्मीदवार बचे हैं. इन सीटों के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 मई है. नामांकन वापसी के बाद यह पूरी तरह से सपष्ट हो जाएगा कि कितने उम्मीदवार मैदान में हैं. गौरतलब है कि इन सीटों पर 20 मई को मतदान होगा.

अब तक कुल 68 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन 

लोकसभा चुनाव (Jharkhand Lok Sabha Election 2024) के छठे चरण के दौरान झारखंड की चार सीटों पर होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जिसके तहत 4 मई को 27 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस तरह अब तक कुल 68 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा के मुताबिक (Jharkhand Lok Sabha Election 2024) गिरिडीह में 13, धनबाद में 18, रांची में 17 और जमशेदपुर में 20 प्रत्याशियों ने कुल 130 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Weather Update: झारखंड में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत, राज्य के इन जिलों में बारिश की संभावना