Delhi Rape: दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक ब्रिटिश युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है. युवती की सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके बाद वह उससे मिलने भारत आई. उसने महिपालपुर के एक होटल में रूम बुक किया, जहां मुलाकात के दौरान आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की. जब पीड़िता रिसेप्शन पर पहुंची, तो एक अन्य युवक ने छेड़छाड़ कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता UK की रहने वाली है. पुलिस से की गई शिकायत में उसने कहा है कि उसकी एक युवक से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. दोनों के बीच काफी समय से ऑनलाइन दोस्ती थी, जिसके बाद युवती ने भारत आने और युवक से मिलने का फैसला किया. उसने खुद महिपालपुर में स्थित एक होटल में रूम बुक किया था.
ये भी पढ़ें: अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया अटैक, ASI की गई जान
Delhi Rape