Bihar News: बिहार के अररिया में ASI की हत्याकर दी गई. मृतक की पहचान फुलकाहा थाना में पदस्थापित दारोगा राजीव रंजन मल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह अपनी टीम के साथ अभियुक्त को पकड़ने गए थे, जहां उन पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस झड़प में वह नीचे गिर गए. किसी तरह उनको अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनको नहीं बचाया जा सका. अररिया सदर अस्पताल परिसर में फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी है.
मृतक दारोगा फुलकाहा थाना में एएसआई के पद पर कार्यरत थे. वह मूलरूप से मुंगेर जिले नयानगर थानान्तर्गत जानकीनगर गांव के रहने वाले थे. अनिल मल के 42 वर्षीय पुत्र राजीव रंजन मल पिछले 2 वर्ष से फुलाकाहा थाने में पदस्थापित थे. उनकी मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.