Jharkhand Weather Update: झारखंड में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मिलेगी राहत, राज्य के इन जिलों में बारिश की संभावना

Jharkhand Weather Update

Jharkhand Weather Update: झारखंड में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार छह मई से राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य के उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना. सात मई राज्य में कुछ स्थानों पर और आठ और नौ मई को कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्ष होने की प्रबल संभावना है.

इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना है. राज्य में नौ मई तक बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही राज्य में तेज हवाओं और वज्रपात का असर देखा जायेगा. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. इसमें मुख्य रूप से दुमका, देवघर, पाकुड़, गोड्डा, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़ साहेबगंज में बारिश होने की संभावना है.

आठ और नौ मई को राज्य के अधिकांश हिस्से में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार पांच मई को राज्य के सराइकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामतारा, देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है.

मौसम विभाग के रांची में छह और सात मई से आंशिक बादल छाये रहेंगे एवं मौसम शुष्क रहेगा. आठ और नौ मई से गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. आने वाले दो दिनों के दौरान तापमान में कमी दर्ज की जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तापमान में आने वाले तीन दिनों के दौरान चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जायेगी.

ये भी पढ़ें: गांव-गांव जा कर जनसंपर्क अभियान कर रहे केंद्रीय मंत्री और खूंटी से प्रत्याशी अर्जुन मुंडा, कहा- खूंटी के लिए दिल में है ख़ास जगह

Jharkhand Weather Update

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *