जेल से बाहर आए अनंत सिंह, कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से बरसाए फूल

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh)जेल से रिहा हो गए हैं। उन्हें 15 दिन के लिए पैरोल मिली है। अनंत का जगह-जगह उनके समर्थकों द्वारा स्वागत किया जा रहा है और उन्हें फूल-मालाएं पहनाई जा रही हैं। जेल से निकलने के बाद वे अपने गांव पहुंचे। रास्ते में उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। जेसीबी से उनकर फूलों की बारिश की गयी. वहीं अनंत सिंह (Anant Singh) जेल से बाहर निकले तो मुंगेर संसदीय सीट पर होने वाले चुनावी माहौल और भी गरमा गया है। बता दें कि 7 मई को तीसरे फेज के लिए मतदान होना है, जबकि 13 मई को चौथे चरण चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। उसी दिन मुंगेर में भी वोटिंग होगी। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के तहत ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र आता है। जहां से वह(Anant Singh) विधायक रह चुके हैं और अभी उनकी पत्नी नीलम देवी विधायक हैं।

समर्थकों के बीच बैठे अनंत सिंह (Anant Singh)का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अधिक से अधिक वोट देने की अपील कर रहे हैं। इस वीडियो में अपने समर्थकों को अनंत सिंह कह रहे हैं कि’ हूमच के दहो..’. समर्थक संग अनंत सिंह 13 तारीख यानी चौथे चरण में होने वाले मुंगेर के चुनाव में मतदान को लेकर बात करते दिख रहे हैं. उनके समर्थक कह रहे हैं कि सुबह से ही लाइन लगाना होगा.. कुल मिलाकर अधिक से अधिक वोट कराने की बात इस वीडियो में हो रही है.

पैरोल की वजह भी सामने आई
मिली जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह  (Anant Singh)को जमीन बंटवारे के लिए पैरोल दी गई है। राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत को अपनी पुश्तैनी जमीन जायदात के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है।

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की टिप्पणियों की झामुमो ने की चुनाव आयोग से शिकायत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *