Ranchi News: रांची के मेन रोड में अपराधियों की परेड, जेल भेजने से पहले अमन साहू के गुर्गों को पुलिस ने सड़क पर घुमाया

Ranchi News

Ranchi News: कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद कल यानी बुधवार को उसके तीन गुर्गों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली, अजय सिंह और वसीम अंसारी को जेल भेजने से पहले रांची की मुख्य सड़क पर घुमाया गया ताकि लोगों के मन से उनका डर निकल जाए. बता दें कि कल पुलिस ने इन तीनों अपराधियों को शहर के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा था. इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी मिली थी. बताते चलें कि गिरफ्तार सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी रहा है.

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया. पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है. आपको बता दें कि रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी विपिन मिश्रा पर हुए हमले के बाद से पुलिस अमन के करीबियों पर कड़ी नजर रख रही थी. गिरोह के सदस्यों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी.

ये भी पढ़ें:  अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया अटैक, ASI की गई जान