18 करोड़ रुपये में 22 साल की लड़की ने नीलाम कर दी अपनी वर्जिनिटी, हॉलीवुड एक्टर बना खरीदार

image source: social media

यूके की 22 साल की स्टूडेंट की अजीबो गरीब खबर सामने आ रही है. मैनचेस्टर, (यूके) की स्टूडेंट लाउरा (Laura) ने ऑनलाइन नीलामी के जरिए अपनी वर्जिनिटी 18 करोड़ रुपये (लगभग 1.7 मिलियन पाउंड यानी 18 करोड़ रुपये से ज्यादा) में बेच दी. इसके लिए उसने एक एस्कॉर्ट्स से संपर्क किया और उसे अपनी वर्जिनिटी बेचने के बारे में बताया. साथ ही कहा कि संभावित खरीदारों से उसको मिलवाया जाए. उससे भी हैरानी की बात यह है कि उसकी वर्जिनिटी के खरीदारों की लाइन लग गई, आखिर में बोली लगाने पड़ी और एक हॉलीवुड एक्टर ने सबसे बड़ी बोली लगाई.

नहीं हुई झिझक या घबराहट

बोली लगने के बाद एस्कॉर्ट के साथ मिलकर एक तारीख तय की गई, जिस तारीख पर यह 22 साल की लड़की लंदन के एक फाइव-स्टार होटल में अभिनेता से मिलने गई. लौरा (Laura) का कहना है कि इस फैसले को लेकर उन्हें किसी तरह की झिझक या घबराहट नहीं थी, बल्कि वो इसे लेकर बहुत उत्साहित थी. यहां तक कि एक साल बाद भी वो अपने बोली लगने के बाद एस्कॉर्ट के साथ मिलकर एक तारीख तय की गई, जिस तारीख पर यह 22 साल की लड़की लंदन के एक फाइव-स्टार होटल में अभिनेता से मिलने गई. लौरा (Laura) का कहना है कि एक साल बाद भी वो अपने इस फैसले से पूरी तरह संतुष्ट है और किसी भी तरह का पछतावा महसूस नहीं कर रही.

image source : social media
image source : social media

बदल गयी पूरी ज़िन्दगी

इस डील के बदले में लौरा (Laura) को मिलने वाले 1.6 मिलियन पाउंड (करीब 18 करोड़ रुपये) उसकी पूरी जिंदगी ही बदल दी. उसने इस पैसे से कई अपार्टमेंट खरीदे, जिन्हें किराए पर दे दिया. इसके अलावा उसने महंगे कपड़े खरीदे और कई जगहों की यात्रा की. अब आगे चलकर वह (Laura)एक ‘शुगर बेबी’ (वह लड़की या लड़का है जो पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए आमिर शख्स से अन्तरंग सम्बन्ध बनाए ) के तौर पर काम करना चाहती है, जिससे उसे हर महीने लगभग 30,000 पाउंड (करीब 30 लाख रुपये) मिलेंगे.लाउरा ने कहा कि हॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ डील तय करने से पहले उन्हें टॉप बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन के ऑफर मिले थे.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : ब्रिटिश महिला से दिल्ली के एक होटल में रेप, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती