आज 19 फरवरी है, यानी 22 जनवरी के बाद से अभी एक महीना भी नहीं गुजरा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम तीन बड़े मंदिरों से जुड़ गया है। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का उद्घाटन, 14 फरवरी को दुबई के एशिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन और आज यानी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि भगवान के मंदिर का शिलान्यास। प्रधानमंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में मुख्य पत्थर स्थापित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मंदिर के प्रस्तावित मॉडल का उद्घाटन भी किया। मंदिर में दस गर्भगृह होंगे। इसका आशय है कि यहां भगवान विष्णु से सभी अवतार विराजमान होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलान्यास समारोह में उपस्थित होकर पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर का शिलान्यास किया। इस धार्मिक समारोह के सम्पन्न होने के बाद पीएम मोदी पिछले साल फरवरी में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के आधार पर उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 14,000 परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
श्रीकल्कि निर्माण ट्रस्ट करवा रहा मंदिर का निर्माण
कल्कि धाम मंदिर का निर्माण श्रीकल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम इस ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ही आमंत्रण देकर शिलान्यास कार्यक्रम के लिए बुलाया था। यहां यह बता दें कि आचार्य प्रमोद के इस कार्य को कांग्रेस ने पार्टी ने विरोधी मानते हुए उन्हें छह साल की अवधि के लिए निष्कासित कर दिया है।
सभा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रमोद कृष्णम के साथ-साथ कल्कि धाम के संत, धार्मिक नेता, गणमान्य व्यक्ति और भक्त शामिल थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: CM Champai Soren ने दिल्ली में बन रहे झारखंड भवन का किया अवलोकन, कहा- केंद्र में होने से बढ़ेगी सुगमता