Arvind Kejriwal Kalpana Soren: केजरीवाल ने कल्पना सोरेन को फोन कर कहा- हम हेमंत सोरेन जी के साथ पूरी तरह खड़े हैं

Arvind Kejriwal Kalpana Soren

Arvind Kejriwal Kalpana Soren: गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अब खुलकर जांच एजेंसी ईडी के खिलाफ आ गये हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो साफ कह दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने वह पेश नहीं होंगे। जबकि ईडी उन्हें लगातार समन पर समन जारी कर रहा है। ईडी अब तक उन्हें छह बार समन जारी कर चुका है। हां, दिल्ली के जिस शराब घोटाला मामले में ईडी उन्हें समन जारी कर रहा है, उस मामले में वह एक बार कोर्ट में पेश जरूर हो चुके हैं और अगली बार उन्हें मार्च महीने में पेश होना है। आम आदमी पार्टी संयोजक ईडी के समन इसलिए पेश नहीं हो रहे हैं, क्योंकि वह ईडी के समन को अवैध बताया है। केजरीवाल की पार्टी का कहना है कि कोर्ट में ये मसला है और बार-बार समन भेजने की जगह ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। केजरीवाल का यह रवैया यह बतलाता है कि वह भी अब जांच एजेंसी के खिलाफ खुल कर आ गये हैं। वह भी उन मुख्यमंत्रियों की तरह मान रहे हैं कि केन्द्र सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक फायदा उठा रही है। बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जो कि इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के हाथों गिरफ्तार होने के बाद जेल में हैं, वह भी मानते रहे हैं कि जांच एजेंसियों का राजनैतिक इस्तेमाल हो रहा है।

कोर्ट ने बीते दिनों केजरीवाल को खुद पेश होने के लिए कहा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए और दिल्ली का बजट सत्र और विश्वास मत की दलील देकर उन्होंने पेशी की तारीख बढ़वा ली थी। ईडी लगातार अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब कर रही है। ईडी ने शराब घोटाला मामले में पहले ही केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी लगातार ये दावा कर रहे हैं कि उनके किसी नेता के घर से ईडी को शराब घोटाले से जुड़ा पैसा या कोई सबूत नहीं मिले। उनका कहना है कि बीजेपी की मोदी सरकार के इशारे पर केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश ईडी कर रही है।

अरविन्द केजरीवाल ने कल्पना सोरेन से फोन पर की बात

इन खबरों के बीच एक खबर यह है कि दिल्ली के सीएम ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से फोन पर बात की। केजरीवाल ने उनसे कहा कि वह हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं और उनके साथ मिलकर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का विरोध करते रहेंगे। केजरीवाल ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया है। उसमें उन्होंने लिखा- ‘कल्पना जी, हम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के साथ पूरी तरह खड़े हैं। पूरा देश उनकी हिम्मत और हौसले की दाद देता है। किस तरह वे बीजेपी के जुल्मों का सामना कर रहे हैं। आज अगर वो बीजेपी के साथ चले जाते तो उन्हें जेल ना होती। लेकिन उन्होंने सच्चाई का पथ नहीं छोड़ा। उन्हें सलाम!’

@HemantSorenJMM अकाउंट से कल्पना सोरेन ने जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा-

‘आज दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री श्री@ArvindKejriwal जी से फ़ोन पर बातचीत हुई। अरविंद जी का धन्यवाद कि इस घड़ी में वह झारखण्डी योद्धा हेमन्त जी और झामुमो परिवार के साथ हैं।

केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र आज पूरा देश देख रहा है। झारखण्ड के साथ-साथ दिल्ली एवं अन्य गैर-भाजपा शासित राज्यों में कैसे लोकतंत्र को तार-तार किया जा रहा है, यह देख हर कोई क्षुब्ध है।

केंद्र सरकार और बीजेपी के इस षड्यंत्र का हमें मिलकर मुकाबला करना है।

जय जोहार!

जय झारखण्ड!

~कल्पना मुर्मू सोरेन

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भगवान श्रीकल्कि मंदिर की रखी आधारशिला, यहां विराजेंगे विष्णु के सभी अवतार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *