T20 WC: अब शुरू होने जा रहे Super-8 के मुकाबले, इन 8 टीमों के बीच 19 जून से घमसान

T20 WC: Super-8 matches are going to start now, the battle will start from 19th June

T20 World Cup Cricket  में अब सुपर आठ के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। हैरानी की बात रही कि सुपर 8 से पहले विश्व क्रिकेट की तीन बड़ी टीमों की पहले ही विदाई हो गयी। इनमें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमें भी शामिल हैं। बाहर होने वाली एक और टीम में श्रीलंका की टीम भी है। सुपर 8 में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, यूएसए, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं।

सुपर 8 में जगह बनानी वाली सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। इस चरण की समाप्ति के बाद दोनों ग्रुपों से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 19 जून से सुपर 8 के मुकाबले शुरू होंगे। भारत का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के साथ होगा।

सुपर 8 में पहुंचीं टीमें

  • टीम ग्रुप-1- भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश
  • ग्रुप-2- इंग्लैंड, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज
  • सुपर 8 मैचों का शेड्यूल (भारतीय समयनुसार)

  • 19 जून- यूएसए बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, रात 8 बजे
  • 20 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, सेंट लूसिया, सुबह 6 बजे
  • 20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस, रात 8 बजे
  • 21 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, सुबह 6 बजे
  • 21 जून- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
  • 22 जून- यूएसए बनाम वेस्टइंडीज, बारबाडोस, सुबह 6 बजे
  • 22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश, एंटीगा, रात 8 बजे
  • 23 जून- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
  • 23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, रात 8 बजे
  • 24 जून- वेस्टइंडीज बनाम साउथ अफ्रीका, एंटीगा, सुबह 6 बजे
  • 24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सेंट लूसिया, रात 8 बजे
  • 25 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, सेंट विंसेंट, सुबह 6 बजे
  • 27 जून- सेमीफाइनल -1 सुबह 6 बजे
  • 27 जून- सेमीफाइनल -2 शाम 8 बजे
  • 29 जून- फाइनल – शाम 8 बजे

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई मालगाड़ी, कई बोगियां पलटीं