रांची SSP ने 5 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला, देखिये कौन कहां गया

ranchi ssp news, ranchi ssp transfer

Ranchi : SSP चंदन कुमार सिन्हा ने पांच पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. सौमित्र पंकज भूषण को बुंडू का नया थानेदार बनाया गया है. वहीं तत्कालीन बुंडू के थानेदार संजीव कुमार को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. जगन्नाथपुर थाना में पदस्थापित रामजी कुमार को बुढ़मू का नया थानेदार बनाया गया. वहीं बुढ़मू के तत्कालीन थानेदार कमलेश राय को पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. लोअर बाजार थाना में पदस्थापित तारकेश्वर प्रसाद केशरी को नामकुम थाना भेज दिया गया है.

 

इसे भी पढें: Hemant Soren Highcourt: हाईकोर्ट से Hemant Soren को राहत नहीं, 2 फ़रवरी को फिर होगी सुनवाई