Ranchi Republic Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार शामिल हुई ओडिशा की भी पुलिस प्लाटून

ranchi republic day, republic day

Ranchi Republic Day: झारखंड के रांची स्थित मोरहबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह 2024अवसर पर गवर्नर सी पी राधाकृष्णन झंडातोलन करेंगे वही परेड जिसमें सी. आर. पी. एफ., आई. टी. बी. डी., आर्मी, एस. एस. बी. जे. जे., जैप -01,02,10, होम गार्ड, एन.सी.सी. बॉयज गर्ल स्काउट एंड गाइड के जवानों ने तैयारी पूरी कर ली गई है ,गणतंत्र दिवस समारोह 2024 इस बार 16 प्लाटून और 04 बैन्ड़ के द्वारा किया जाएगा. उड़ीसा पुलिस के डीएसपी एस जानी ने बताया कि हमें गर्व है की झारखंड के 26 जनवरी की परेड में एक प्लाटून उड़ीसा पुलिस शामिल होगी . ,वही एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि 26 जनवरी सुरक्षा को ड्रोन कैमरा ,सीसीटीवी, कैमरा डॉग एस्कॉर्ट विशेष निगरानी की जाएगी .मैदान के सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों प्रतिनियुक्ति किय गया.

Rungta Steel Republic Day