Ranchi Budhmu News: रांची के बुढ़मू में छापर स्थित दामोदर नदी बालू घाट में उग्रवादियों ने बालू ढुलाई में लगे छह वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मामले को लेकर एसएसपी चंदन सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ा एक्शन लिया है. बुढ़मू थानेदार रामजी और थाने के सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. रितेश कुमार को बुढ़मू का नया थानेदार बनाया गया है.
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुढ़मू थानेदार रामजी और प्रभारी थानेदार संतोष यादव पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. रामजी को सीनियर अधिकारियों ने बालू के अवैध कारोबार को हर हाल में बंद कराने का निर्देश दिया था लेकिन रामजी इसमें विफल रहे. पिछले दो दिनों से रामजी अवकाश पर थे. उनकी जगह सब इंस्पेक्टर संतोष यादव को प्रभार दिया गया था, लेकिन वो भी बालू के अवैध कारोबार को रोक नहीं पाए. इसी बीच अपराधियों ने पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया. मामले में दोनों पुलिस अफसरों की लापरवाही सामने आई जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बोकारो में AK-47 सहित हथियारों का सबसे बड़ा जखीरा बरामद, पुलिस ने एक शूटर को किया गिरफ्तार
Ranchi Budhmu News