झारखंड के सबसे बड़ी हॉस्पीटल रांची के रिम्स में पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम, सत्र 2024-25 के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अधिसूचना के अनुसार, रिम्स के कुल 41 विभागों के पीएचडी कोर्स में नामांकन होगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को 15 जनवरी तक अपना आवेदन जमा करना है। आवेदन वेबसाइट रिम्स के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
रिम्स द्वारा पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की सम्भावित तिथि 18 फरवरी घोषित की गयी है। परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। इस एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों के पास 120 मिनट का समय होगा जिसमें एमसीक्यू पैटर्न पर सवाल पूछे जायेंगे। परीक्षा केंद्र रिम्स, रांची में ही होगा। इसमें आवेदन फॉर्म शुल्क जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 300 रुपये एवं झारखंड के एससी तथा एसटी केटेगरी के लिए 200 रुपये निर्धारित है। साथ ही एंट्रेंस एग्जाम फीस 2500 रुपये तय की गयी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बोकारो पहुंची NIA की टीम, गोमिया में छापेमारी कर रही 8 टीमें