रामगढ़ः जिले में पुलिस की एक अपराधी के साथ मुठभेड़ हुई है. दो जिलों की पुलिस मौके पर मौजूद है. मुठभेड़ रामगढ़ के कुजू में हुई है. पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. मिली जानकारी के अनुसार चरही पुलिस ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया है. अपराधी का नाम राहुल तुरी है. यह मुठभेड़ कुजू थाना क्षेत्र के मुरपा में हुई है. हजारीबाग और रामगढ़ दोनों जिले के एसपी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस के अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद हैं.