बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) ने प्रियंका गांधी के बैग पॉलिटिक्स का जवाब दे दिया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा फिलिस्तीन और बांग्लादेश लिखे बैग लेकर संसद भवन पहुंचने और बयान देने के कुछ दिनों बाद बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) ने प्रियंका गांधी को एक बैग गिफ्ट किया। इस बैग में 1984 लिखा था, जो सिख विरोधी दंगों को याद दिलाता है। अपराजिता सांरगी (Aparajita Sarangi) के मुताबिक पहले तो उन्होंने इस बैग को लेने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में उन्होंने ले लिया और अपने पास छुपा लिया।उन्होंने आगे कहा कि इस बैग को गिफ्ट करने के पीछे का मकसद उन्हें उनकी पार्टी की ओर से की गई ऐतिहासिक गलती की याद दिलाना था।
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनकी सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद 1984 में सिखों के खिलाफ दंगा भड़क गया था। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस दंगे में सिख समुदाय के 2730 लोगों की मौत हो गई थी। दंगे की जांच के लिए नानावटी आयोग ने शीर्ष कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार एचकेएल भगत इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।
कौन हैं अपराजिता सारंगी
अपराजिता सारंगी (Aparajita Sarangi) आईएएस रह चुकी हैं। भुवनेश्वर से दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं। 2018 में उन्होंने IAS से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन की थी। 2019 में भुवनेश्वर से वह पहली बार नवीन पटनायक के करीबी अरूप पटनायक को हराकर संसद पहुंची थीं।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें :राहुल गांधी पर लटकी निलंबन की तलवार! सांसद निशिकांत दुबे ने दिया प्रिविलेज मोशन का नोटिस!