बोकारो पहुंची NIA की टीम, गोमिया में छापेमारी कर रही 8 टीमें

बड़ी खबर बोकारो से सामने आ रही है. शनिवार (4 जनवरी) को एनआईए की 8 टीमों ने गोमिया प्रखंड में छापेमारी शुरू कर दी है. NIA की टीम गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी इलाके में ऑपरेशन चला रही है. इस खबर की पुष्टि एसपी ने की है. एसपी ने बताया कि सुबह से ही एनआईए की टीम गोमिया और चतरोचट्टी में छापेमारी कर रही है. बोकारो पुलिस भी उनकी मदद कर रही है. हालांकि अबतक यह पता नहीं चल पाया है कि किसके घर छापेमारी की गई और क्या बरामद हुआ.