Britain: राजा जब कहेंगे तभी कीर स्टार्मर बनेंगे प्रधानमंत्री, आखिर मामला क्या है?

Keir Starmer will become Prime Minister only when the King says so, what is the matter after all?

ब्रिटेन में लोकतंत्र के साथ राजशाही अभी भी जिंदा है, इसका प्रमाण अक्सर देखने को मिलता है। ताजा मामले में ब्रिटेन में चुनाव हो गया है, परिणाम भी घोषित हो गया है, 14 वर्षों के बाद लेबर पार्टी सत्ता में आ गयी है। लेकिन लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने में एक अड़चन है। वह तब तक प्रधानमंत्री नहीं बन सकेंगे जब तक किंग चार्ल्स तृतीय उनसे औपचारिक रूप से सरकार बनाने को नहीं कहते।

ब्रिटिश परम्पराओं के अनुसार, सबसे पहले ऋषि सुनक बकिंघम पैलेस में राजा को अपना इस्तीफा सौंपेंग। इसके बाद स्टार्मर राजा से पहली मुलाकात करेंगे। फिर अन्य औपचारिकताओं के पूरी होने के बाद ही सत्ता की चाबी स्टार्मर को मिलेगी। तब तक राजा ही सर्वेसर्वा होंगे।पैलेस में राजा स्टार्मर को सरकार बनाने के लिए कहेंगे, तब स्टार्मर झुककर राजा से हाथ मिलाएंगे। इस दौरान की बातचीत रिकॉर्ड में नहीं होगी।

इतना ही नहीं, कई अन्य औपचारिकताएं भी पूरी होने के बाद ही सत्ता हस्तातंरण हो पायेगा। चुनाव में हार के बाद सुनक को नए प्रधानमंत्री स्टार्मर के 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचने से पहले ही प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास को खाली करना होगा। इसके लिए उन्हें कुछ घंटे मिलेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री बनने से पहले सुनक पैलेज जरूर एक ड्राइवर वाली कार से जाएंगे, लेकिन इस्तीफा सौंपने के बाद वह निजी वाहन से पैलेस से निकलेंगे और अपने निजी आवास चले जाएंगे। बता दें कि भारत में इसके विपरीत आवास खाली करने के लिए कुछ दिनों का समय दिया जाता है।

लेबर पार्टी को ब्रिटेन में मिली है भारी जीत

ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की है। पार्टी ने एतिहासिक प्रदर्शन 419 सीटों पर जीत हासिल की है। लेबर पार्टी के सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद की घोषणा भी कर दी है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने एंजेला रेनर को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। डेविड लैमी को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। जॉन हीलो को रक्षा मंत्री चुना गया है। स्टार्मर ने यवेट कूपर को गृह सचिव बनाया है। स्टार्मर ने रेचल रीव्स को वित्त मंत्री नियुक्त किया है. रीव्स वित्त मंत्री बनने वाली देश की प्रथम महिला हैं। चुनाव में भारतीयों की धमक देखने को मिली है। भारतीय मूल के 26 नेता चुनाव में विजयी हुए हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Robot ने सीढ़ियों से कूदकर कर ली ‘खुदकुशी’, 9 घंटे की ड्यूटी से था परेशान

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *