झारखंड विधानसभा में 4833.39 करोड़ का अनुपूरक बजट पास
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मास्टर स्ट्रोक चला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मौजूदा झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में बहुत बड़ा ऐलान किया है। मंगलवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सीएम ने ऐलान किया ही सरकार नॉन टैक्स पेयर को मुफ्त में बालू देगी। इसके साथ ही सदन से 4833.39 करोड़ अनुपूरक बजट भी पास हो गया। झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन जोरदार हंगामे के बीच वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने अनुपूरक बजट पेश किया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: मनु भाकर ने दिलाया एक और पदक, 10 मी. मिश्रित शूटिंग में सरबजीत के साथ जीता ब्रॉन्ज