पेरिस ओलंपिक में भारत की झोली में तीसरा पदक आ गया है। भारत को तीसरा मेडल भी निशानेबाजी में ही मिला है। निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने 50 मी. राइफल थ्री पोजिशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और मनु भाकर तथा सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिला चुके हैं।
भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले पुरुषों के 50 मीटर राइफल श्री पोजीशन में कड़ी चुनौतियों को पार करते हुए कांस्य पदक जीता है। स्वप्निल ने 451.4 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता है। चीन के वाई लियू 463.6 अंकों के साथ गोल्ड जीतने में सफल रहे। वहीं यूक्रेन के एस. कुलिश ने 461.3 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। फाइनल राउंड शुरू होने से पहले छठी सीरीज के बाद स्वप्निल अपने स्थान में सुधार करते हुए 5वें नंबर पर पहुंच थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झारखंड के 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा कायापलट, बढ़ेंगी ढेरों सुविधाएं, केन्द्र सकार का बड़ा फैसला