हाजीपुर में डीजे की गाड़ी पर गिरा हाई टेंशन तार, 8 कांवरियों की मौत, कई घायल

hajipur news, hajipur death, hajipur samachar, hajipur bihar, bihar hajipur

बिहार के हाजीपुर में रविवार देर रात बड़ा हादसा हुआ। यहां के जंदाहा रोड औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा चुहरमल के निकट हाई टेंशन तार की चपेट में कबड़िए का डीजे आ गया। करंट लगने से आठ कांवड़ियों की मौत हो गई जिस से कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन कांवड़िये गंभीर रूप से झुलस गए हैं। ।प्रत्यक्षदर्शी शिवम कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ सुल्तानपुर से डीजे ट्रॉली पर सवार होकर पहलेजा घाट जा रहे थे। पहलेजा घाट से जल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक करना था। इसी दौरान बाबा चौहरमल स्थान के निकट हाई टेंशन तार की चपेट में डीजे आ गया। करंट लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग झुलस गए हैं। हाजीपुर के डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि हाई टेंशन तार ग्यारह हजार वोल्ट के तार में डीजे के सटने से हादसा हुआ.

इसे भी पढें: निर्दलीय विधायक सरयू राय जदयू में शामिल, संजय कुमार झा ने दिलाई सदस्यता