मशहूर सिंगर Rahat Fateh Ali Khan दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

rahat fateh ali khan arrested, rahat fateh ali khan,rahat fateh ali khan songs,rahat fateh ali khan new song,rahat fateh ali khan arrested,ustad rahat fateh ali khan,rahat fateh ali,best of rahat fateh ali khan,rahat fateh ali khan best songs,rahat fateh ali khan viral video,rahat fateh ali khan 2018,rahat fateh ali khan drunk,rahat fateh ali khan jukebox,rahat fateh ali khan new songs,rahat fateh ali khan latest news,rahat fateh ali khan latest songs, राहत फतेह अली खान, राहत फतेह अली खान गिरफ्तार

दुबई. पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) को सोमवार (22 जुलाई) को दुबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। राहत फतेह अली खान के एक्स मैनेजर का नाम सलमान अहमद है. पिछले कुछ महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. उन्होंने सलमान को नौकरी से भी निकाल दिया था. विवाद के बीच सलमान ने दुबई में उनके खिलाफ शिकायत की थी. राहत फतेह अली खान म्यूजिकल शो में परफॉर्म करने को लेकर कुछ दिनों से दुबई में थे, जहां बुर्ज दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब राहत का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो. इसी साल जनवरी में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने नौकर को पिटते दिखे थे. हालांकि, फिर बाद में उन्होंने उस चीज के लिए माफी भी मांगी थी. राहत फतेह अली खान पाकिस्तान का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई गाने गाए हैं. ‘जरूरी था’, ‘तू इतनी खूबसूरत है’, ‘मैं जहां रहूं’, ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं.

इस गाने को देख चुके हैं 150 करोड़ लोग

यूं तो राहत फतेह अली खान के गानों की लोगों के बीच तगड़ी पॉपुलैरिटी है. उनके गानों पर मिलियन में व्यूज हैं. हालांकि, उनका एक ऐसा भी गाना है, जिसे यूट्यूब पर 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. वो ‘गाना है जरूरी था…’

इसे भी पढें: एक्ट्रेस Jasmin Bhasin की आंखें हुई खराब ! लेंस लगाने की वजह से दिखना हुआ बंद