गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी की चुनावी सभा को संबोधित करने झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मझगांव विधानसभा के कुमारदूंगी और मंझारी प्रखंड में लोगों को संबोधित किया. उनके साथ झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी चुनावी सभा में शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए चंपई सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जुमला पार्टी करार दिया मुख्यमंत्री चौपाई शौर्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आदिवासियों के हित की सरकार नहीं है उन्होंने आदिवासियों के हित के लिए कुछ भी नहीं किया है.
यह कोल्हान पोराहट का क्षेत्र हमेशा से अपेक्षित रहा है केंद्र सरकार यहां के आदिवासियों के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने संबोधन में लोगों से अपील की कि जिस तरह हम लोगों ने 2019 के विधानसभा चुनाव में प्रधान की 14 विधानसभा सीटों से भाजपा को हराया था वैसे ही इस बार लोकसभा में राज्य की 14 लोकसभा सिम भारतीय जनता पार्टी के हाथ से छीन लेंगे.
उसके लिए बस आप लोगों को 13 तारीख के दिन तीर कमान पर अपना मत देकर महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी को जीता कर दिल्ली भेजना है।
चाईबासा से राहुल शर्मा की रिपोर्ट