धनबाद लोक सभा सीट से एक ऐसा निर्दलीय प्रात्यासी जो अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने अकेले पहुंचा और उनके साथ कोई प्रस्तावक भी नहीं था। जहाँ अब तक पूरे ताम झाम के साथ भाजपा प्रत्यासी मिलाकर तीन लोगों ने नॉमिनेशन फाइल किया वहीं प्रेम प्रकाश पासवान ने बिना प्रस्तावक के साथ नॉमिनेशन फ़ाइल की.
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने से ठीक पहले प्रेम प्रकाश पासवान जिला निर्वाचन पदाधिकारी धनबाद के कार्यालय में पहुंचे थे। उनका नामांकन फार्म पूर्ण नहीं था। इसके बावजूद भी उन्होंने अपना फार्म जमा किया। इससे पूर्व उन्हें यह बताया गया कि निर्दलीय उम्मीदवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 10 प्रस्तावकों की आवश्यकता होती है। पासवान को यह भी कहा गया कि वे दूसरे दिन आकर आपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बावजूद पासवान नहीं माने और नामांकन कर दिया। पर्चा जमा करने के बाद उन्होंने बताया कि वे नामांकन के लिए दूसरे सेट का भी फार्म भरेंगे। उन्हें बहुत सारे नियमों की जानकारी नही थी। उन्होंने प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशानिर्देशों की किताब ले ली है। अब इसका अध्ययन करने के बाद वे फिर से अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
धनबाद से कुंदन सिंह की रिपोर्ट
इसे भी पढें: झारखंड के 10 लाख प्रवासी मजदूरों का नहीं है सरकारी रिकॉर्ड, मजदूर दिवस पर पढ़िए विशेष रिपोर्ट