रांची के जुमार नदी में डूबा मनन विद्या स्कूल का छात्र, दोस्तों संग हॉस्टल से निकला था घूमने

बीती रात हॉस्टल की बाउंड्री फांद कर घूमने निकला मनन विद्या स्कूल का एक छात्र जुमार नदी में डूब गया. एनडीआरएफ की टीम छात्र को नदी से निकालने का प्रयास कर रही है. छात्र बिहार के गया जिले का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक  छात्र का नाम पीयूष कुमार है और वह मनन विद्या स्कूल की दसवीं कक्षा का छात्र था.

जानकारी के मुताबिक  स्कूल के हॉस्टल से चार से पांच छात्र स्कूल की बाउंड्री वाल को फांद कर कहीं घूमने जाने के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल के पीछे वाले रास्ते से सड़क तक पहुंचने के दौरान नदी पार करने के क्रम में ही छात्र पीयूष डूब गया. मनन विद्या स्कूल की दसवीं क्लास का छात्र पीयूष कुमार सिंह बिहार के गया जिला का रहने वाला है. वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

न्यूज़ डेस्क/  समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : Bagha News:  डायन के आरोप में महिला के साथ बर्बरता, सिर मुंडवाया, मुंह में कालिख पोती