Ranchi Police PCR: रांची पुलिस के पीसीआर वैन के ऊपर पिकअप वैन के गिरने से महिला जवान सहित चार लोग घायल हो गये हैं. घटना मंगलवार की सुबह मेसरा ओपी क्षेत्र में हुई है, जहां एक अनियंत्रित पिकअप वैन हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर के ऊपर जा गिरी. इस हादसे में मेसरा ओपी के ड्राइवर नवल किशोर और महिला जवान बबिता कुमारी बुरी तरह से घायल हो गये हैं. दोनों को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘स्वाति मालिवाल कोई पर्सनल वीडियो हो तो भेजो वायरल करना है… स्वाति का आप पर बड़ा आरोप
Ranchi Police PCR