‘स्वाति मालिवाल कोई पर्सनल वीडियो हो तो भेजो वायरल करना है… स्वाति का आप पर बड़ा आरोप

'Swati Maliwal, if you have any personal video, please send it, we want to make it viral...'

राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने एक बार फिर धमाका किया है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट कर एक और भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पोस्ट में खुद को भाजपा का एजेंट बताये जाने पर आम आदमी पार्टी को खूब आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा-

‘कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया।

ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय High Court ने stay लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है।

Bibhav Kumar के ख़िलाफ़ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज BJP एजेंट बन गई ?

पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फ़ोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है।

मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी details ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं।

ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ।

तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊँगी!’

‘Swati Maliwal, if you have any personal video, please send it, we want to make it viral…’

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल होगी फिर सुनवाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *