Jharkhand: ईडी नोटिस से खौफजदां जमीन कारोबारी ने कर ली खुदकुशी!

Jharkhand: Frightened by ED notice, land businessman commits suicide!

राजधानी रांची में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। रांची के एक कारोबारी कृष्णकांत ने आत्महत्या कर ली है। लालपुर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रह रहे जमीन कारोबारी ने आत्महत्या की है। परिवार वाले घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में ऑर्किड अस्पताल ले गये लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कारोबारी के आत्महत्या किये जाने के पीछे की जो वजह सामने आ रही है, वह हैरान करने वाली है। दरअसल, रांची में हुए जमीन घोटाले से जुड़े मामले को लेकर कुछ दिनों पहले ईडी को नोटिस कारोबारी को मिला था। उनके आत्महत्या किये जाने के पीछे यह कारण है कि नहीं, यह स्पष्ट तौर से तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन दूसरा कारण भी अभी सामने नहीं आया है। पुलिस आत्महत्या के सभी एंगल पर जांच कर रही है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में अब टीमों के आउट होने की शुरुआत, सबसे पहले आउट हुई मुम्बई