IPL 2024 में अब टीमों के आउट होने की शुरुआत, सबसे पहले आउट हुई मुम्बई

Now teams are getting out in IPL, Mumbai was the first to get out.

आईपीएल 2024 में मैचों का रोमांच जारी है। अब खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा फैंस का ध्यान इस बात पर ज्यादा है कि कौन-सी टीम किस पोजिशन पर है। उनकी फेवरिट टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी भी कि नहीं। तो यहां यह बता दे कि टूर्नामेंट से अब टीमों के आउट होने की शुरुआत हो गयी है। आईपीएल के ताजा सीजन से आउट होने वाली पहली टीम मुम्बई इंडियन बनी है।

बुधवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मैच खेला गया। लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 166 रनों का ठीक-ठाक टार्गेट भी दिया, लेकिन हैदराबाद ने लखनऊ को बच्चों की तरह बुरी तरह से हरा दिया। हैदराबाद ने यह टार्गेट 10 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया। बस हैदराबाद की यह धुआंधार जीत मुम्बई इंडियन के लिए झटका साबित हुई और इसके बाद उसकी टूर्नामेंट में बने रहने की सारी उम्मीदें ध्वस्त हो गयीं। मुंबई हुई बाहर मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2024 में 12 मैचों में सिर्फ 4 जीत हासिल की है। मुम्बई को अभी दो और मैच खेलने हैं। मुम्बई दोनों मैच भी जीत जाये तब भी टूर्नामेंट में उसकी वापसी सम्भव नहीं है। हां, मुम्बई अपने मैच जीत कर दूसरी टीमों का खेल जरूर बिगाड़ सकती है। मुम्बई के बाद सबसे बुरी स्थिति में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुजरात टाइटन्स हैं। बेंगलुरु गणतीय जोड़-तोड़ के लिहाज से ही टूर्नामेंट में अभी तक बनी हुई है। बेंगलुरु का आज पंजाब किंग्स के साथ मैच है, अगर वह यह मैच नहीं जीतती है तो उसकी आज ही विदाई तय है।

हैदराबाद बाद की धुआंधार जीत से चेन्नई को भी बड़ा नुकसान हुआ है। हैदराबाद की इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स खिसक कर चौथे स्थान पर आ गई है। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट से टीम को एक यादगार जीत हासिल की। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली।

पाइंट टेबल में कोलकाता नाइटराइडर्स पहले स्थान पर है। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स नम्बर दो पर है। सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है। पहली चार टीमों की रेस में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी बनी हुई हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *