हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, शहीदों के आश्रित को मिलेगी सरकारी नौकरी

Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन की सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दाडेल ने पत्रकारों को कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहीद होने वाले अग्निवीरों के आश्रितों को झारखंड सरकार आर्थिक मदद देगी. साथ ही एक आश्रित को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.