बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों के ईडी रेड के बाद करीबी पंकज नाथ (Pankaj Nath) को ईडी ने समन जारी कर 20 तारीख की सुबह 11:30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि उनके दो ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। छापेमारी में रांची बरियातू स्थित फ्लैट नंबर 9, ब्लॉक B , G- 9, साई रेसिडेंसी, चित्रगुप्त नगर,बरगाई को सील कर दिया गया था। ओकनी बाड़ा, हजारीबाग स्थित घर पर भी छापेमारी हुई थी जिसमें वह घर पर नहीं पाए गए थे।
इडी की रेड सुबह 6.30 में हुई थी, जिसमें अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित आवास में भाई अंकित राज और उनके करीबी पार्टनर पंकजनाथ (Pankaj Nath)सोए हुए थे ।
पंकज नाथ (Pankaj Nath) से सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक पूछताछ हुई थी। मोबाइल ,लैपटॉप , दस्तावेजों सहित सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को जब्त कर लिया गया।
वही अंकित राज से सुबह 7:00 बजे से लेकर अगले दिन रात करीब 9.30 बजे तक पूछताछ हुई थी।
न्यूज़ डेस्क/समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : MP Sanjay Seth met Kadiya Munda: कड़िया मुंडा से मिले सांसद संजय सेठ, लिया जीत का आशीर्वाद