आगामी 20 मई को होने वाले चतरा लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कर चुका है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारी स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने में जुटे हैं। इस निमित्त जिला मुख्यालय से लेकर घोर नक्सल प्रभावित इलाकों तक रात्रि चौपाल, मेहंदी प्रतियोगिता, साईकिल रैली के अलावे डोर टू डोर अधिकारी पहुंचकर लोगों को लोकतांत्रिक महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने को ले प्रेरित कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत डीईओ रमेश घोलप के पहल पर चतरा में पहली बार चुनाव चेतना मानव कलाकृति के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति जागरूक करने की पहल की गई। इस अभियान के तहत शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 330× 200 फिट की भव्य मानव कलाकृति का निर्माण किया जाएगा।
जहां चुनाव का पर्व देश का गर्व व 20 मई को वोट करेगा चतरा की मानव आकृति बनाई गई। इतना ही नहीं यहां लोक संगीत और जन जागरूकता के माध्यम से लोकतंत्र का करें सम्मान, बढ़-चढ़कर करें मतदान की शपथ भी डीसी ने दिलाई। इस कार्यक्रम के माध्यम से मतदान की महत्ता का संदेश भी लोगों को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ-साथ जेएसएलपीएस की दीदीयां, मजदूर, पदाधिकारी, कर्मी व आम जनमानस शामिल हुए।
मानव कलाकृति का निर्माण सुबह 6 बजे शहर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर देर डीसी रमेश घोलप, एसपी विकास पांडेय, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार, डीएफओ दक्षिणी मुकेश कुमार, डीएफओ उतरी राहुल मीणा के अलावे जिला मुख्यालय के पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ शहर के बुद्धिजीवियों ने अहम भूमिका निभाया। मौके पर डीडीसी पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, डीसीएलआर वैभव सिंह, डीएसपी मुख्यालय रोहित रजवार, एसडीपीओ संदीप सुमन व जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय उपस्थित रहे। मौके पर डीसी ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले लोगों से 20 मई को होने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और लोगों को प्रेरित करने की अपील की। कहा की विगत लोकसभा चुनाव में हुए मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के साथ जिले को प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलानी है।