झारखंड के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें गोली मारने की धमकी देने वालों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि उनका सुरक्षा कवच रहते उन्हें मारना आसा नहीं है। बाबूलाल मरांडी ने X पोस्ट कर विरोधियों को नसीहत देते हुए कहा कि- कोडरमा में INDI गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही। जो मुझे गोली मारने के सपने देख रहे हैं, वो ज़रा कोडरमा का नज़ारा देख लीजिए। यहां के माता बहनों का प्यार देखिए… यही मेरा सुरक्षा कवच है। – प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी #PhirEkBaarModiSarkar
कोडरमा में INDI गठबंधन के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही।
जो मुझे गोली मारने के सपने देख रहे हैं, वो ज़रा कोडरमा का नज़ारा देख लीजिए। यहां के माता बहनों का प्यार देखिए… यही मेरा सुरक्षा कवच है।
– प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी#PhirEkBaarModiSarkar
— Babulal Marandi (Modi Ka Parivar) (@yourBabulal) May 14, 2024
बता दें कि मंगलवार को गिरिडीह के बिरनी प्रखंड में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐसा ही कुछ विपक्षियों के लिए कहा था। उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान हाल के दिनों में उन पर विपक्ष द्वारा किया गये नफरती बयानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबेंधन के नेता उन्हें गोली मारने की बात कहते हैं। मोदी की कब्र खोदने की बात करते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि जब तक मेरा सुरक्षा कवच है, वे मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पीएम ने कहा, मेरा सुरक्षा कवच यहां दूर-दूर तक दिख रही जनता है, मेरा सुरक्षा कवच आप ही हैं। मेरा यही सुरक्षा कवच ही मुझे ताकत देता है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav आज आयेंगे झारखंड, चार चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित