Bokaro:बोकारो पुलिस की हिरासत में हुई युवक की मौत, परिजन ने जमकर काटा बवाल

bokaro news, bokaro udpate, bokaro police, bokaro ki khabar, bokaro samacharplus, बोकारो, बोकारो जिला, बोकारो पुलिस, बोकारो की खबर, बोकारो समाचार

Bokaro: बोकारो पुलिस के हिरासत में एक युवक की मौत ने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि तीन दिनों से लगातार प्रताड़ित करके उसे मौत की घाट उतार दिया गया। इधर पुलिस वालों का कहना है कि आरोपी ज्ञान कमार ने थाना हजरत के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना कल देर रात की है घायल अवस्था में ज्ञान कुमार को पेटरवार सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। देर रात में ही विशेष रूप से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव को मर्चरी में रख दिया गया है।मामला एक लड़की का अपहरण का था।

अंगवाली की रहने वाली एक लड़की के अपहरण को लेकर युवक ज्ञान कुमार पर शक किया गया था। इसी मामले में ज्ञान कुमार को 3 दिन पहले पुलिस उसके घर से उठा लाई थी। लड़की की कल लाश मिल गई थी। कल लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसे सक्ति से पूछताछ कर दी और इसी बीच उसकी संदिग्ध मौत हो गई । पुलिस ने उसे फांसी लगाकर आप आत्महत्या करने की बात कही है जबकि परिजनों ने पुलिस प्रस्तावना का मामला बताया है। इस मामले को देखते हुए परिजन थाना पहुंचे हैं लेकिन थाने में किसी को भी प्रवेश करने की इजाजत नहीं है। फिलहाल इस घटना से उत्तेजित लोगों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुला लिया गया है। हिरासत में इस मौत के मामले की पुष्टि बोकारो के एसपी ने भी की है।

इसे भी पढें: गिरिडीह जिला में हुई छापेमारी में 15 लाख की लॉटरी जब्त, युवा चला रहे थे सिंडिकेट, पांच गिरफ्तार