सीएम हेमंत को क्या मिलेगी राहत? फैसला आज, 10 समन अवहेलना मामले में रांची MP-MLA कोर्ट में सुनवाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी के समन अवहेलना मामले में सोमवार को रांची की MP/MLA कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एमपी-एमएलए कोर्ट में ईडी के समन की अवहेलना मामले में सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत पेशी से छूट का आग्रह करते हुए याचिका दायर की थी। हालांकि एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने बीते उन्हें चार दिसंबर को व्यक्तिगत रूप से अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था।

प्रथम दृष्टया कोर्ट यह मान रहा है कि हेमंत सोरेन ने ईडी के समन का उल्लंघन किया था। ईडी की ओर से सीजेएम कोर्ट में बाते 19 फरवरी 2024 को शिकायतवाद दर्ज कराया गया था। इसमें एजेंसी ने बताया है कि जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को दस समन भेजे गए थे, लेकिन इनमें से मात्र दो समन पर वह उपस्थित हो पाए।

हेमंत सोरेन को कब-कब भेजे गये थे समन

रांची के बड़गाईं अंचल से संबंधित जमीन घोटाले को लेकर ईडी ने हेमंत सोरेन को 10 समन भेजे गये थे।

  1. 14 अगस्त 2023
  2. 19 अगस्त, 2023
  3. 1 सितंबर, 2023
  4. 17 सितंबर, 2024
  5. 26 सितंबर, 2023
  6. 11 दिसंबर, 2023
  7. 29 दिसंबर, 2023
  8. 13 जनवरी, 2024
  9. 22 जनवरी, 2024
  10. 27 जनवरी, 2024
  11. 31 जनवरी

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: चीन में फैल रहा HMPV वायरस पहुंचा भारत, बेंगलुरू में 8 माह की बच्ची संक्रमित