Weather Update: पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम का मिजाज, जानें क्या है मौसम विभाग का नया UPDATE

Weather Update

Weather Update: लगातार एक महीने से अधिक समय से प्रचंड गर्मी और लू से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को बुधवार की रात थोड़ी राहत मिली. रात करीब 10 बजे से मौसम अचानक बदल गया और धूल भरी आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जिससे तापमान में कुछ कमी आई है. वैसे, पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़, मेरठ, बागपत समेत हरियाणा के कई इलाकों में मौसम के इस बदलाव का असर देखा गया. मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हालात में हल्के सुधार की बात कही है. विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, जिससे दो दिनों तक राहत मिल सकती है.

मौसम केंद्र के अनुसार कुछ स्‍थानों पर तेज गति से हवा चलने की आशंका है. इसकी स्‍पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है. अलर्ट को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें. सु‍रक्षित स्‍थान में शरण लें. पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें. बिजली के पोल से दूर रहें. किसान अपने खेत में नहीं जाएं. मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें. बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करें.

ये भी पढ़ें: UGC-NET 2024 की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने का शक, CBI करेगी मामले की जांच

Weather Update