झारखंड में तीन सीटों पर मतदान जारी, Polling Booth पर लगी मतदाताओं की लंबी कतार

jharkhand voting, jharkhand three seats, jhakrhand polling, झारखंड

लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में झारखंड के संथाल परगना इलाके की तीन लोकसभा सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. इन तीनों सीटों पर कुल 6258 बूथ बनाए गए हैं, जहां मतदान शुरू होने के पहले निर्वाचन कर्मियों ने प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मॉक पोल कराया. तीनों सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 53 लाख 23 हजार 886 वोटर करेंगे. सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई है.  गोड्डा और दुमका में जहां 19-19 प्रत्याशी हैं. वहीं राजमहल सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 14 है. इनमें से एकमात्र गोड्डा की सीट अनारक्षित है, जबकि गोड्डा और दुमका की सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.