100 टन सोना ब्रिटेन से आया भारत, देश की अर्थव्यवस्था भरेगी अब और उड़ान

100 tons of gold came to India from Britain, the country's economy will fly further

देश में नयी सरकार गठन से पहले बहुत अच्छी खबर आयी है। खबर यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ब्रिटेन से 100 टन सोना भारत मंगाया है। यह सोना देश के अलग-अलग स्थानों में रखा जायेगा। देश में इतनी मात्रा में सोना आना भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। भारत में जो सोना लाया गया है, दरअसल, RBI ने ब्रिटेन के बैंक में इसे जमा कर रखा था। 1991 के बाद यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी मात्रा में सोना वापस लाया गया है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले कुछ महीनों में और 100 टन सोना देश लाया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने कुछ साल पहले सोना खरीदना शुरू किया था। चूंकि यह स्टॉक विदेशों में जमा हो रहा था इसलिए कुछ सोना भारत लाने का फैसला किया गया है। खबरों के मुताबिक भारत ने ब्रिटेन में 200 टन सोना जमा कर रखा था। जिसमें से 100 टन सोना भारत आ चुका है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड पारंपरिक रूप से कई केंद्रीय बैंकों के लिए स्वर्ण भंडार गृह रहा है। भारत इससे अलग नहीं है, स्वतंत्रता पूर्व के दिनों से लंदन में सोना के कुछ स्टॉक पड़े हुए हैं, जिसे भारत लाया गया है। आंकड़ों के अनुसार मार्च के अंत में आरबीआई के पास 822.1 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन सोना विदेशों में था। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इसमें 27.5 टन सोना जोड़ा गया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड 1100 करोड़ रुपये जब्त, IT विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *