सुनीता केजरीवाल बनेंगी दिल्ली की सीएम? मुख्यमंत्री आवास पर मिलने पहुंचे सभी AAP विधायक

sunita kejriwal, sunita kejriwal news, sunita kejriwal delhi cm, new delhi cm

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 15 दिन के लिए नया पता तिहाड़ जेल है। अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। बीते दिन दिल्ली विधानसभा में विधायक ऋतुराज झा ने दावा किया गया था कि उन्हें दस विधायकों को तोड़कर लाने की पेशकश की गई। वहीं, आज आप नेता आतिशी ने भी कहा कि मुझ पर भी बीजेपी जॉइन करने के लिए प्रेशर बनाया गया। इसी बीच, आम आदमी पार्टी के सभी विधायक सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।

अरविंद केजरीवाल के अरेस्ट हो जाने के बाद सुनीता केजरीवाल अपने पति के लिए मुखर आवाज बनकर उभरी हैं। अरविंद केजरीवाल की तरह सुनीता केजरीवाल भी एक आईआरएस अधिकारी रह चुकी हैं। सुनीता केजरीवाल के पास भी 20 साल से ज्यादा का प्रशासनिक कार्यों का एक्सपीरियंस है। ऐसे में सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद अगर वह पार्टी और दिल्ली दोनों का चेहरा बन जाएं तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। हालांकि, अभी ना तो पार्टी ने कुछ कहा है और ना ही सुनीता केजरीवाल ने इसको लेकर कुछ कहा है।

चुनावी कैंपेन संभाल सकती हैं सुनीता केजरीवाल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव का पूरा कैंपेन सुनीता केजरीवाल के इर्द-गिर्द ही घूमेगा। आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में भगवंत मान के साथ सुनीता केजरीवाल को भी स्टार प्रचारक बनाने जा रही है। पार्टी नेताओं का मानना है कि सुनीता केजरीवाल की गहरी राजनीतिक समझ है और वह लगातार पार्टी गतिविधियों में पहले भी अरविंद केजरीवाल को राय देती रही हैं और अब चुनावी कैंपेन की कमान भी संभाल सकती हैं।

इसे भी पढें: रांची ED दफ्तर पहुंचे सीओ शशि भूषण सिंह, ED के सवालों से होगा सामना