दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर सौरव गांगुली की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो गाड़ियों की टक्कर में बाल-बाल बचे पूर्व क्रिकेटर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हैं। यह हादसा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दादपुर इलाके में दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। सौरव गांगुली बर्धमान जा रहे थे, तभी दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर हल्की बारिश की वजह से सड़ पर फिसलन हो गयी थी। इसी बीच गांगुली के काफिले के सामने अचानक एक लॉरी आ गयी। उनके कार के चालक ने जल्दी से ब्रेक तो लगाया, लेकिन पीछे से आ रही दो गाड़ियों में मामूली टक्कर हो गयी। दुर्घटना की खबर सुनकर  दादपुर थाना पुलिस वहां पहुंची। पुलिस का कहना है कि गांगुली की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही गांगुली को किसी प्रकार की चोट आयी है। हालांकि काफिले की दो गाड़ियों को हल्की क्षति पहुंची है। चालक पूरी तरह सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद सौरव गांगुली ने अपने तय कार्यक्रम के लिए बर्धमान विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां गुलाबबाग स्थित विश्वविद्यालय परिसर के ऑडिटोरियम में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने छात्रों के सवालों के जवाब दिये। बर्धमान के राधारानी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में गांगुली को बर्धमान खेल संघ की ओर से सम्मानित भी किया गया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सरकारी योजनाओं में आ रही समस्याओं का समन्वय बनाकर समाधान करने का मुख्य सचिव ने दिया निर्देश