Sita Soren Security: BJP में शामिल होते ही Sita Soren को मिली ‘Z’ category की security

sita soren security, sita soren, sita soren jharkhand, sita soren bjp, sita soren latest news, sita soren hemant soren, सीता सोरेन, सीता सोरेन झारखंड, sita soren bjp security, sita soren jmm

Sita Soren Security: JMM की पूर्व विधायक Sita Soren ने 19 मार्च को JMM से इस्तीफा देने के तुरंत बाद दिल्ली में BJP पार्टी को ज्वाइन कर लिया. जिसके बाद उन्होंने झारखंड के विकास में आ रही अड़चने और अपने घर में चल रही अंतर्कलह को लेकर भी कई सारी चीजों पर चर्चा की. सीता सोरेन के साथ उनकी दो बेटियों ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.

बीजेपी में शामिल होने के बाद ही सीता सोरेन को अब केंद्र सरकार द्वारा Z श्रेणी के security दे दी गयी है. आपको बता दें की हाल ही में  झारखंड के कई माननीयों की security की category में बदलाव किया गया था जिसके तहत पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी को भी सरकार द्वारा ‘Y’ श्रेणी की security दी गयी है.

z security
z security

क्या होती है ‘Z’  category की security ?

जेड सिक्योरिटी में 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें पांच NSG कमांडो हमेशा ड्यूटी पर रहते हैं। एस्कॉर्ट और पायलट वाहनों के साथ ITBP और CRPF अधिकारी भी सुरक्षा दल का हिस्सा हैं। इसके अतिरिक्त, दिल्ली पुलिस या स्थानीय पुलिस के जवान भी सुरक्षा प्रदान करने में शामिल हैं।

इसे भी पढें: क्या घटने लगी है JMM की ब्रान्ड वैल्यू? हेमंत सोरेन के जेल जाने का दिख रहा असर!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *