शंभू अग्रवाल 9वीं बार बने रांची बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, संजय कुमार विद्रोही बने सचिव  

Ranchi District Bar Association Election : रांची जिला बार एसोसिएशन (Ranchi District Bar Association) के नतीजे की घोषणा हो गई है। सत्र 2024-26 के लिए हुए चुनाव में शंभू प्रसाद अग्रवाल लगातार नौवीं बार अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। वहीं सचिव पद पर संजय कुमार विद्रोही ने फिर जीत दर्ज की है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर विनय कुमार राय ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. वहीं, कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार केसरी ने और सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए दीनदयाल सिंह ने जीत दर्ज की हैं.

इसके अलावा संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए अभिषेक कुमार भारती, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद के लिए प्रदीप कुमार चौरसिया ने जीत हासिल की है. बता दें कि रांची बार एसोसिएशन के सात पदाधिकारी के लिए 33 उम्मीदवार व कार्यकारिणी के नौ सदस्यों के लिए 41 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. वहीं, 1863 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जबकि मतदाताओं (Ranchi District Bar Association)की कुल संख्या 2163 थी.

ये भी पढ़ें : झारखंड से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, अयोध्या में सितारों का जमावड़ा