JSSC Constable Recruitment 2024: झारखंड में कॉन्स्टेबल के 4919 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू,  यहां जानें योग्यता एवं मापदंड

JSSC Constable Recruitment 2024

JSSC Constable Recruitment 2024: पुलिस विभाग में नौकरी के लिए तैयारियों में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। झारखंड राज्य में पुलिस कॉन्स्टेबल (आरक्षी) के 4919 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए झरखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2024 को शुरू कर दी गयी है। पुलिस में कांस्टेबल के 4919 पदों पर भर्तियों के लिए 15 जनवरी 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होनी थी, जिसमें बदलाव लाया गया था। जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार अब आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी 2024 तक चलेगी। यह भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली गई है। इस संबंध में आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर नोटिस भी जारी कर चुका है।

राज्य के विभिन्न जिलों के लिए निकली हैं भर्तियाँ

अभ्यर्थियों को 23 फरवरी 2024 तक परीक्षा शुल्क जमा करना है । 26 फरवरी से 28 फरवरी 2024 तक आवेदक अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं। आयोग ने कांस्टेबल पदों पर भर्तियां राज्य के विभिन्न जिलों के लिए निकाली हैं।

कैसे करें आवेदन ?

JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए टैब Application Forms (Apply) पर क्लिक करें.

अब आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.

पंजीकरण करें और आवेदन करें.

डाक्यूमेंट अपलोड करें.

परीक्षा शुल्क जमा करें और सबमिट करें.

योग्यता

सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवा का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. वहीं सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए. पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, महिला, एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष, OBC वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 27 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 28 वर्ष तय की गयी है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गयी है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2023 को ध्यान में रखकर तय की जायेगी।

शारीरिक मापदंड

पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और सीना 81 सेमी होना अनिवार्य है। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 148 सेमी होनी चाहिए तभी वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है. झारखंड राज्य से एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें: JMM का CRPF और केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, ‘झारखंड में रची गई थी राष्ट्रपति शासन की साजिश’

JSSC Constable Recruitment 2024

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *