हर महीने की पहली तारीख को वित्त सम्बंधी कोई न कोई बदलाव होता रहता है। इसी परम्परा के अनुसार, आज यानी 1 मई से भी कई वित्तीय बदलाव हो गये हैं। वित्त सम्बंधई क्या-क्या बदलाव हुए हैं, यह आपके लिए जानना बेदह जरूरी है, क्योंकि इसका सीधा सम्बंध आपके बजट और आपकी जेब पर पड़ने वाले असर से है।
एटीएम से पैसे निकालने का नियम बदला
मेट्रो शहरों में महीने 3 बार मुफ्त में एटीएम से लेनदेन कर की इजाजत है। वही, गैर-मेट्रो शहरों में पांच बार लेनदेन होता है। अब से मुफ्त सीमा के बाद बैंक हर लेनदेन पर 23 रुपये तक चार्ज लगेगा। अगर कोई ग्राहक एटीएम में अकाउंट बैलेंस चेक करता है तो उसे 7 रुपये चार्ज देना पड़ सकता है, जो पहले 6 रुपये था।
रेलवे के वेटिंग टिकट से नहीं कर सकते आरक्षित कोच में सफर
रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं। अगर आप यात्रा करते हुए पाए जाएंगे तो टीटी आपको सामान्य कोच में भेज सकता है या जुर्माना लगा सकता है।
ग्रामीण बैंकों की संख्या घटी
देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के विलय होने से अब इनकी संख्या 43 से घटकर 28 रह जाएंगी। एक राज्य एक आरआरबी को एक मई से लागू करने का फैसला किया गया है।
एफडी पर घटेंगी ब्याज दरें
रेपो रेट में आरबीआई के 0.25 फीसदी की कटौती के बाद अब बैंकों ने भी एफडी पर ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी हैं। ज्यादातर बैंकों ने 1 मई से ऊंची ब्याज दर वाली एफडी को बंद करने का फैसला लिया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रांची से पटना जा रही बस रामगढ़ में दुर्घनाग्रस्त, 36 यात्री हुए घायल