सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण कोटे के अन्दर सब कैटेगरी बनाने की जो व्यवस्था दी थी, वह इन वर्गों को पसंद नहीं आ रही। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है और 21 अगस्त को इस फैसले के खिलाफ ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है। दलित संगठनों के ‘भारत बंद’ को बहुजन समाज पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है। बंद के दौरान हिंसा भड़कने की आशंकाओं देखकर सुरक्षा के इन्तजाम किये जा रहे हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दिये जाने वाले आरक्षण कोटे में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के लिए भी कहा है। अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है और 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया गया है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: न किसी से मुलाकात हुई, न कोई बात हुई, नाराज चम्पाई अब क्या करेंगे, आज लौट रहे सरायकेला