Samastipur News: शराब माफिया को पकड़ने के चक्कर में हो गया एक्सीडेंट, समस्तीपुर पुलिस की पलटी गाड़ी, अफसर समेत 6 जवान जख्मी

samastipur news, samstipur police, samsatipur, समस्तीपुर

Samastipur News: समस्तीपुर में शराब माफिया को पकड़ने के चक्कर में समस्तीपुर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। मामला जिले के बंगरा थाना क्षेत्र का है। घटना में आधा दर्जन पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गये। हल्की-फुल्की चोट आने पर समस्तीपुर सदर अस्पताल में सभी घायल पुलिसकर्मियों का इलाज किया गया।गुप्त सूचना मिलने पर बंगरा थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस कर्मी शराब लेकर भाग रहे धंधेबाजों की गाड़ी का पीछा कर रही थी।

इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिस की जीप में अपनी गाड़ी से धक्का मार दिया। इस दौरान असंतुलित होकर बंगरा पुलिस की जीप सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गयी।जीप पर सवार थाना के एक पुलिस अधिकारी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। चोटिल सभी पुलिस कर्मी खतरे से बाहर बताए गए हैं। हालांकि इसके बावजूद शराब वाली गाड़ी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल कर लिया लेकिन, चालक गाड़ी से कूदकर फरार हो गया।

इसे भी पढें: सिमडेगा में हर जगह लगा कचरे का अंबार, आक्रोश में स्थानीय और दुकानदार