Ranchi :बिजली से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए लगेगा कैंप, समस्याओं का होगा समाधान

image source : social media

Ranchi Bijli Special Camp: रांची में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिलिंग, मोबाइल नंबर टैगिंग और अन्य शिकायतों को लेकर रांची में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक लगातार विशेष कैंप लगेगा. रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू के मुताबिक अवकाश के दिनों को छोड़ कर सभी कार्य दिवस में दिन के 11 बजे से तीन बजे तक सभी पावर सबस्टेशन और विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में कैंप लगाया जायेगा. इसका आयोजन अशोक नगर सबस्टेशन, सैनिक मार्केट मेन रोड, हरमू सबस्टेशन, कुसई कॉलोनी डोरंडा, एचइसी और तुपुदाना सबस्टेशन, कोकर शिव मंदिर के समीप, बिजली कॉलोनी कोकर, आरएमसीएच सबस्टेशन, कांके सबस्टेशन, राजभवन सबस्टेशन, टाटीसिलवे, ओरमांझी सबस्टेशन और आइटीआइ सबस्टेशन में किया जायेगा. इस अभियान के तहत उपभोक्ताओं को अपनों शिकायत दर्ज कराने का मौका मिलेगा.

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : Ranchi: नामकुम में जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या