कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है। संसद पुस्तकालय में उपलब्ध एक सरकारी पुस्तिका के अनुसार, “विपक्ष के नेता को अध्यक्ष के बाईं ओर की अगली पंक्ति में एक सीट मिलती है। उन्हें औपचारिक अवसरों पर कुछ विशेषाधिकार भी प्राप्त होते हैं जैसे निर्वाचित अध्यक्ष को मंच तक ले जाना और संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय अग्रिम पंक्ति में बैठें।”
नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद राहुल गांधी नये लुक में नजर आये। वह टी-शर्ट छोड़ कुर्ता-पाजयामा में लोकसभा पहुंचे। उन्होंने अपनी दाढ़ी भी साफ करा ली थी। आज जब 18वीं लोकसभा में ओम बिरला फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिये गये तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राहुल गांधी ने भी उन्हें आसन तक पहुंचाया और उन्हें बधाई दी।
नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया। बता दें कि राहुल गांधी पांचवीं बार लोकसभा सांसद बने हैं। राहुल गांधी 2017 से 2019 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहे हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: चम्पाई मंत्रिमंडल का हो रहा विस्तार, किसकी लगेगी लॉटरी, किसका होगा पत्ता साफ!