NEET परीक्षा मामले के सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार सिकंदर को सस्पेंड कर दिया गया है। सिकंदर दानापुर में नगर आवास विभाग में पदस्थापित था जिसे पहले उसके मूल विभाग जलसंसाधन भेजा गया फिर उसे जल संसाधन विभाग में सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि इधर नीट रिजल्ट को लेकर उपजा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार EOU ने अपनी जांच की अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को भी EOU ने जिन 9 अभ्यर्थियों को नोटिस भेजकर जांच के लिए बुलाया था, उनमें से दो से आज पूछताछ की। उम्मीद है कि EOU की पूछताछ आगे भी जारी रहेगी। बता दें कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की भी विशेष नजर है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा था कि अगर इस मामले में 0.001 प्रतिशत भी गड़बड़ी हुई है तो छात्रों के भविष्य को देखते हुए उसे तुरंत सुधारना चाहिए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें:Jharkhand: चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में 33 प्रस्तावों पर लगी मुहर