परिवार संग प्रयागराज पहुंचे मुकेश अंबानी, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व सीएमडी मुकेश अंबानी( mukesh ambani ) मंगलवार की दोपहर महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे। उनके साथ मां कोकिला बेन, पुत्र आकाश व अनंत अंबानी, पुत्रवधू श्लोका और राधिका अंबानी मर्चेंट सहित कई लोग शामिल हैं।मुकेश अंबानी ( mukesh ambani ) हेलिकॉप्टर से मेला क्षेत्र तक पहुंचे और फिर कार से आगे तक गए। उन्होंने परिवार सहित पवित्र डुबकी लगाई।

जानकारी के मुताबिक उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से भंडारा संचालित हो रहा है। मुकेश अंबानी भी श्रद्धालुओं को भोजन परोसेंगे। साथ ही नाविकों और सफाईकर्मियों को गिफ्ट भी देंगे। यहां साधु-संतों के साथ कुछ समय रहने के बाद वह वापस लौट जाएंगे।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : दिल्ली में अगर महिला सीएम बनी तो किसकी लगेगी लॉटरी? कौन-कौन हैं रेस में